बड़ी खबर-सरपंच सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसियो ने किया भाजपा प्रवेश-बृजमोहन ने बीजेपी का गमछा पहना कर किया स्वागत..

आरंग। आज आरंग में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में पहुचे बीजेपी के लोकसभा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के समक्ष भाजपा के रीति नीति से प्रभावित होकर तीन सरपंचों सहित कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने भाजपा प्रवेश किया।बृजमोहन अग्रवाल में सभी को बीजेपी का गमछा पहना कर स्वागत किया। प्रवेश करने वालो मे प्रमुख रूप से मनीराम आडिल सरपंच ग्राम फरफौद, पूनाराम वर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व जनपद सदस्य, पुनीतराम साहू सरपंच ग्राम अमोदी, विष्णु साहू पूर्व गौठान अध्यक्ष कोसरंगी, श्रीमति गीता साहू पूर्व सरपंच बैहार, हेमंत साहू सहित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कायों एवं आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के स्वच्छ एवं सरल व्यक्तित्व से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए है।
विनोद गुप्ता-आरंग