Blog

बड़ी खबर-शिव सैनिकों ने इस मुद्दे को लेकर दी मंदिर हसौद में चक्का जाम की चेतावनी-तहसीलदार को सौपा ज्ञापन….

बड़ी खबर-शिव सैनिकों ने इस मुद्दे को लेकर दी मंदिर हसौद में चक्का जाम की चेतावनी-तहसीलदार को सौपा ज्ञापन….

आरंग।शिवसेना जिला ग्रामीण अध्यक्ष राकेश शर्मा के मार्गदर्शन में मंदिर हसौद नगर पंचायत शिवसेना अध्यक्ष गया प्रसाद के नेतृत्व मे तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा कर मंदिरहसौद चौक में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में गति लाने, सर्विस रोड को सुगम बनाने तथा आस पास के व्यवसायियो को धूल से राहत दिलाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे 53 पर विगत कई माह से ब्रिज निर्माण का कार्य किया जा रहा है। पर आज तक निर्माण एजेंसी द्वारा मेन सड़क के दोनो किनारे सर्विस रोड जर्जर हालत में छोड़ दिया गया है। जिससे आए दिन हादसे होते रहते है और रोड जाम की स्थिति से आजजन परेशान हो रहे है तथा रोड के धूल से परेशान व्यापारी गणों में भी आक्रोश व्याप्त है। निर्माण एजेंसी न तो पानी डालते है ना ही किसी प्रकार की रोड की मरमत करते है। इसी आम जनता के मुद्दे को अवगत कराते हुए शिव सैनिक तहसीलदार को ज्ञापन देकर व्यवस्था सुधारने की मांग करते हुए एक हफ्ते के अंदर सर्विस रोड को डमरीकरण करने की मांग की और नही होने पर शिवसेना चक्का जाम की चेतावनी दी है । ज्ञापन सौंपने वालो में शिवसेना के गया राम यादव शिवसेना सुरेश कश्यप , खिलावन साहू, सखा राम पटेल, करण ध्रुव , आकाश , राजू, इतवारी , अजय नायक , राजेश , मुकेश वर्मा , सोनू ध्रुव सहित बड़ी संख्या में शिव सैनिक एवम नागरिक गण उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button