बड़ी खबर-राजस्व विभाग की कार्यवाही-रेत के अवैध परिवहन में लगे इतने हाइवा को किया जप्त….

आरंग। रेत घाट बंद होने के बाद भी रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायत पर आज राजस्व विभाग की टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए रेत के अवैध परिवहन में लगे 07 हाइवा को जप्त किया गया है। तहसीलदार सीता शुक्ला ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताई की आरंग रायपुर तिगड्डा पर रेत के अवैध परिवहन में लगे 07 हाइवा के ऊपर कार्यवाही कर सभी हाइवा को पुलिस थाना को सुपर्द कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही अभी लगातार जारी रहेगी।
विनोद गुप्ता-आरंग

