बड़ी खबर-मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं-नाराज तहसीलदार संघ द्वारा आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा…..

आरंग। 28 से 30 जुलाई की हड़ताल के बाद भी सरकार द्वारा तहसीलदारों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किये जाने के चलते नाराज तहसीलदार संघ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया।आज से तहसील से जुड़े सभी कामकाज अनिश्चितकालीन के लिए ठप्प हो जायेंगे।आरंग विधान सभा क्षेत्र के तहसीलदार एवं नयाब तहसीलदार भी संघ के 17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में इस आंदोलन में शामिल रहेंगे जिससे तहसील कार्यालयों में आम जनता के ज़मीन से जुड़े कार्य जैसे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, खसरा-खतौनी की प्रतिलिपि, जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र जारी करने जैसे काम पूरी तरह से ठप्प रहेंगे। इसके अलावा न्यायालयीन कार्य भी प्रभावित होंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग


