Blog

बड़ी खबर-जुए फड़ में पुलिस की दबिश-इतने जुवाड़ी पकड़ाये-52 पत्ती सहित हजारों रुपये जप्त…

बड़ी खबर-जुए फड़ में पुलिस की दबिश-इतने जुवाड़ी पकड़ाये-52 पत्ती सहित हजारों रुपये जप्त…

आरंग।आरंग थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम हरदीडीह एनीकेट के पास नदी किनारे जुआ में छापेमारी कर आरंग पुलिस ने एक दर्जन जुआरीयो को जुआ खेलते पकड़ा है। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियो के दिशा निर्देश में जुआ रेड कार्यवाही हेतु सउनि अश्वनी चन्द्रवंशी के हमराह में रेड कार्यवाही हेतु टीम बनाकर एवं गवाहो को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर रेड किये जाने पर 10-12 जुआड़ी जुआ खेल रहे थे जिसे घेराबंदी कर पड़कड़ा गया। 07 जुआड़ी को मौके पर पकड़े गये तथा कुछ जुआड़ियान पुलिस को देखकर भाग गये। मौके पर पकड़े गये सभी जुवाड़ियो के फड़ एवं पास से नगदी रकम 59,670 रू0 तथा 52 पत्ती तास जप्त किया गया। सभी जुआड़ी ग्राम फरफौद के बताये जा रहे है। अरोपीगणो का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपियो के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button