Blog

बड़ी खबर-जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर-विधायक ने जनता से किया सीधा संवाद-इतने प्रकरण का किया गया त्वरित निराकरण….

बड़ी खबर-जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर-विधायक ने जनता से किया सीधा संवाद-इतने प्रकरण का किया गया त्वरित निराकरण….

आरंग। आज बुधवार को ग्राम पंचायत परसदा(उमरिया) के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसदा में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ।शिविर में शिक्षा विभाग, खनिज विभाग, पशुपालन,श्रम विभाग ,कृषि विभाग,स्वास्थ्य विभाग, आदिम जाति कल्याण, खेलकूद युवा कल्याण, राजस्व , जनपद आदि के 41 से भी अधिक स्टॉल लगाए गए थे। अपरान्ह 2:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए तत्पश्चात निराकरण की दिशा में त्वरित कार्यवाही की गई एवं मंच से निराकरण प्रतिवेदन का वाचन किया गया इस अवसर पर विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने क्षेत्रवासियों के प्रति मंगल कामना करते हुए कहा कि सरकार जनमानस की समस्याओं के प्रति गंभीर है तथा प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णु के सुशासन के लक्ष्य पर आपके द्वार पहुंच रही है, उन्होंने कहा कि हर छोटी बड़ी समस्याओं का निदान अवश्य ही होगा उन्होंने जनता से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा कहा कि सरकार जन सेवा के लिए प्रतिबद्ध है तथा वे स्वयं समस्याओं पर व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर समाधान की दिशा में पहल करेंगे।

इस अवसर पर जिलाधीश डॉ गौरव कुमार सिंह ने जनमानस को प्रेरित करते हुए कहा कि समस्याओं को सामने लाइए तभी तो कार्यवाही होगी तथा कुछ प्रकरण की जटिलता के कारण विलंब होने की बात कही, प्राप्त जानकारी के अनुसार 208 प्रकरणों में से 108 प्रकरण का त्वरित निराकरण किया गया तथा शेष प्रकरण की संख्या 100 है जिसे 3 से 4 दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, विधायक गुरु खुशवंत साहिब ने हितग्राहियों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल, आयुष्मान कार्ड, मत्स्य जाल, किट,और चेक राशि आदि का वितरण किया। विद्यालय की ओर से योग नृत्य, स्वागत नृत्य, पंथी नृत्य, देशभक्ति नृत्य आदि ने सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर एसपी संतोष सिंह, जिला पंचायत सदस्य माखन कुर्रे व रानी पटेल, जनपद सदस्य देवराज जांगड़े, सभापति गोविंद साहू,प्रतिनिधि अनिल सोनवानी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेंद्र साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता के के भारद्वाज, ध्रुव कुमार शुक्ला, हीरादास वैष्णव, सरपंच पार्वती जांगड़े, पंच गण एवं तहसीलदार सीता शुक्ला एवं राजकुमार साहू, नायब तहसीलदार सृजल साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा, सहायक संचालक अशोक वर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी विजयलक्ष्मी अनंत, विकासखंड स्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा,प्राचार्य श्रीराम बंडारू, सीएसी प्रहलाद शर्मा,महेंद्र पटेल संचालन शिक्षक अरविंद वैष्णव व भुनेश्वर साहू एवं जिला स्तर पर अधिकारी कर्मचारी गण,धमनी, कोटनी, पलोद, नरियेरा आदि के सरपंच गण, ग्रामवासियों,महिला स्व सहायता समूह आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही तथा कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग कुमार सिंह लहरे ने किया।जिला कलेक्टर रायपुर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप तथा अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा, जनपद पंचायत सीईओ कुमार सिंह लहरे की निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button