बड़ी खबर-कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी-आरंग रायपुर मार्ग में कांग्रेसीयो ने किया चक्काजाम-बीजेपी सरकार पर लगाये कई आरोप-फुँका पुतला…

आरंग। छत्तीसगढ़ में खनिज संपदा की लूट और जंगलों की कटाई के खिलाफ तथा केन्द्रीय जांच एजेन्सी प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार के दबाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके पुत्र चैतन्य बघेल एवं कांग्रेस पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं पर की जा रही द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस पार्टी के राज्यव्यापी आर्थिक नाकेबंदी के चलते आज 22 जुलाई को आरंग रायपुर मार्ग में ग्राम रसनी टोल प्लाजा के पास दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक चक्का जाम किया गया। आर्थिक नाकेबंदी के दौरान कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला।
आरंग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित शहर कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, अजा विभाग, एनएसयूआई एवं पार्टी के समस्त मोर्चा संगठन के कार्यकर्त्ता चक्काजाम हेतु निर्धारित स्थल रसनी टोल प्लाजा पर 12 बजे से ही पहुँच गए थे। डॉ शिव डहरिया आने के तुरंत पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराया।लगभग घंटे भर के इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान नेशनल हाईवे में चक्काजाम कर मालवाहकों की आवाजाही रोक दी गई। इस चक्का जाम में छोटे वाहन कार और यात्री बसे भी फंसे नजर आये। स्कुल वाहन और मेडिकल इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देकर निकाला गया। चक्का जाम में पहुचे पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बीजेपी के सरकार छत्तीसगढ़ की जनता पर अन्याय अत्याचार कर रही है तथा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर केंद्रीय एजेंसी ईडी के माध्यम से दबाव बनाने का प्रयास कर रही है इसी के विरोध में आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस द्वारा आर्थिक नाकेबंदी की जा रही है।उन्होंने बीजेपी के सरकार को अंग्रेजों से गई गुजरी सरकार बताते हुए कहा जिस तरह अंग्रेजो के देश को गुलाम बना कर अन्याय और अत्याचार किया था ठीक उसी तरह बीजेपी के नरेंद्र मोदी और साय की सरकार अत्याचार कर रही है।छग के जनता के जनता के स्वाभिमान को ठेस पहुचाने तथा कांग्रेसियो को जेल में डालने का कार्य कर रही है। पर कांग्रेस इससे डरने वाली नही है। हम डट कर इस अन्याय अत्याचार का विरोध करेंगे। कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और जनहित की लड़ाई सड़कों से लेकर सदन तक लड़ेगी।प्रदर्शनकारियों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “ईडी-सीबीआई हटाओ, अडानी भगाओ – राज्य बचाओ” के जम कर नारे लगाए। प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया था ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय घटना न हो।आवागमन अवरुद्ध होने से मालवाहकों के साथ साथ छोटे वाहन चालकों, यात्री वाहनों में बैठे यात्रियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ED के पुतला दहन के साथ ही चक्का जाम का समापन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष कोमल सिंह साहू, गोपाल चतुर्वेदी, द्वारिका साहू, हीरामन साहू, मंगल मूर्ति अग्रवाल, के के चंद्राकर, सजल चंद्राकर, ओमप्रकाश यादव, शुभांशु साहू, भूषण साहू, केसरी साहू, संजय चेलक, वतन चंद्राकर,भारती देवांगन, राजेश्वरी साहू, आजू वंशे, खिलावन निषाद, शरद गुप्ता, सूरज सोनकर, अंजू बघेल, एकता मिश्रा, धन्ना साहू, देवशरण साहू, तुलसी पटेल, रहमत उल्ला खान, चंद्रहास साहू, मनीष चंद्राकर , दीपक चंद्राकर, भरत लोधी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


