बड़ी खबर-कल 22 अक्टूबर को आरंग में मेगा जॉब फेयर-2024 का आयोजन-युवाओ को मिलेगा रोजगार का अवसर-पढ़िए पूरा अपडेट…

आरंग। जिला प्रशासन रायपुर द्वारा नगर पालिका क्षेत्र आरंग में कल 22 अक्टूबर मंगलवार को मेगा जॉब फेयर-2024 का आयोजन टाउन हॉल आरंग में प्रातः 11.00 बजे से दोहपर 03.00 बजे तक आयोजित किया गया है।मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती शीतल चंद्रवंशी ने खबर छस्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताई की जिला प्रशासन द्वारा युवाओं के लिए आयोजित इस रोजगार मेला में शैक्षणिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र या आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो आदि के साथ उपस्थित होकर आवेदक लाभान्वित हो सकते हैं।यह युवाओं के लि पूर्णतः निःशुल्क तथा इस मेगा रोजगार मेला का आवेदन पत्र, उक्त क्यू. आर. कोड के माध्यम से ऑन लाईन पंजीयन करवा सकते है। देखिये पदों की विस्तृत जानकारी…..

विनोद गुप्ता-आरंग

