Blog

प्राचार्यों की हुई बैठक-कमजोर छात्रों पर बनी कार्य योजना-विषयवार शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के दिए निर्देश

प्राचार्यों की हुई बैठक-कमजोर छात्रों पर बनी कार्य योजना-विषयवार शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के दिए निर्देश

आरंग। आज शनिवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय प्राचार्यों की बैठक आहूत की गई जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी डॉ विजय खंडेलवाल के निर्देशों का उल्लेख करते हुए बीईओ शर्मा ने कहा कि कक्षा नवमी एवं ग्यारहवीं के कमजोर छात्रों पर फोकस किया जाना है ताकि विषय वार उनके शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हो और वह बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सके उन्होंने सभी प्राचार्य गण को प्रेरित करते हुए कहा कि कमजोर विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशन, ग्रुप स्टडी, रटन पद्धति को छोड़कर समझ के साथ पढ़ने की कला, अपने शब्दों में लिख पाने का अभ्यास, एकाग्रता, खेल-खेल में रोचक गतिविधि के साथ शिक्षण, आदि कई बिंदुओं पर फोकस किया एवं कई उदाहरण प्रस्तुत किया की कैसे कमजोर विद्यार्थी भी शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका से सफलता की कहानी लिख पाता है, वही प्राचार्य गणों ने कमजोर विद्यार्थियों की संख्या प्रस्तुत करते हुए आगामी अपनी कार्य योजनाओं की विषयवार जानकारी दी, सहायक जिला परियोजना मिशन समन्वयक अरुण शर्मा ने कहा की किसी बच्चे के प्रति यह धारणा ना बनाएं कि वह कमजोर ही है केवल लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए बेहतर कार्य शैली अपनाए उन्होंने निपुण भारत अभियान, आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान ,स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम, अरली चाइल्ड केयर एजुकेशन एवं छत्तीसगढ़ शासन की कई शैक्षिक योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा, प्राचार्य गण श्रीराम बंडारू, श्रीराम निषाद, राज्यश्री गुप्ता, एस के उपरडे, सरोजनी केरकेट्टा, आर पी साहू, माणिक लाल मिश्रा,हरीश शर्मा, लता चंदेल एस आर धृतलहरे, इंद्रजीत बिंद,रवि शर्मा,अंजली बखला,सरोजनी तिग्गा,प्रेमशिला एक्का,देवलाल साहू आदि पीएलसी ग्रुप सदस्य गण, संकुल समन्वयक गण हरीश दीवान, प्रहलाद शर्मा, होरीलाल पटेल व डोमन डहरिया,लोकनाथ साहू, अरविंद वैष्णव,मनोज मुछावर आदि की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button