पोला पर्व-विधायक गुरु खुशवंत को इन्होंने किया मिट्टी का बैल भेट…..

आरंग नगर में पोला पर्व के शुभ अवसर पर स्थानीय ग्रामीण एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा विधायक गुरु खुशवंत साहेब को मिट्टी के बैल भेंट किए गए। इस विशेष परंपरा के तहत, मिट्टी के बैल गाँव की समृद्ध कृषि और पशुधन का प्रतीक माने जाते हैं, जिन्हें भेंट कर अपने सम्मान और आभार प्रकट किया जाता है।विधायक गुरु साहेब जी ने इस भेंट को स्वीकारते हुए सबका धन्यवाद किया और कहा कि इस परंपरा का संरक्षण और संवर्धन हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण अंचल में कृषि और पशुधन से जुड़े इस पर्व का महत्व अत्यधिक है, और इसे मनाने से हमारी नई पीढ़ी को भी इसकी जानकारी प्राप्त होती है। इस अवसर पर आरंग के वरिष्ठ भाजपा नेता के के भारद्वाज , भरत जलक्षत्री, राकेश सोनकर , सुशील जलक्षत्री, सतीश सोनकर , सूरज लोधी, प्रशांत नेभवानी , तुलाराम साहू , राकेश शर्मा शिवसेना ,खूबचंद साहू , मानू जलक्षत्री सहित बीजेपी के कार्यकर्त्ता एवं मुहल्लेवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

