पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में शामिल होकर नव नियुक्त अध्यक्षो को नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने दी बधाई

आरंग। छत्तीसगढ़ आदिवासी, स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधीय पादप बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष विकास मरकाम तथा रजक रजककार विकास बोर्ड छत्तीसगढ़ के नवनियुक अध्यक्ष प्रहलाद रजक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में नगर पालिका आरंग के अध्यक्ष डॉ संदीप जैन भी शामिल होकर नव नियुक्त अध्यक्षो को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ध्रुव कुमार मिर्धा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य चर्म शिल्पकार बोर्ड , देवनाथ साहू अध्यक्ष भाजपा मंडल , अभीषेक राजा तंबोली जिला मंत्री भाजपा रायपुर ग्रामीण, नरेंद्र लोधी पार्षद नगर पालिका परिषद, दिनेश चंद्राकर सहित बीजेपी के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


