Blog

नगर पालिका आरंग के उपाध्यक्ष का इन्होंने किया आत्मीय स्वागत एवं सम्मान…

नगर पालिका आरंग के उपाध्यक्ष का इन्होंने किया आत्मीय स्वागत एवं सम्मान…

आरंग।आरंग लक्ष्मी विहार कॉलोनी वार्ड क्रमांक 17 के भाजपा पार्षद हीरामन कोसले को नगर पालिका परिषद आरंग का उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर लक्ष्मी विहार कॉलोनी समिति की ओर से शिव मंदिर प्रांगण में उनका सम्मान किया गया l शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में सहपत्नी आए हीरामन कोसले उपाध्यक्ष को समिति के पदाधिकारीयो ने गुलदस्ता भेंट कर श्रीफल व साल से सम्मानित किया गया l समारोह में उपस्थित कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कॉलोनी के विभिन्न समस्याओं के निराकरण में सहयोग प्रदान करूंगा इसमें मुझे कॉलोनी वासियों का सहयोग की आवश्यकता है l समिति की ओर से पेयजल की समस्या एवं रोड की समस्या को प्रमुखता के साथ समिति के पदाधिकारी ने उठाया l इस समारोह में कॉलोनी के प्रमुख जिसमें पवन चंद्राकर, मोहन साहू, पं छत्रधर दीवान, सूरज शर्मा, महेंद्र अरोरा, प्रदीप अग्रवाल, धनेश निषाद, कमलकांत बंजारे, भास्कर यादव, अमरिका साहू, किरण दीवान, सीमा निषाद, नीतू वर्मा, बिंदु कोसले सरोज साहू, एवं अन्य लोग उपस्थित थे l
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button