Blog

दवा विक्रेता संघ ने अपने स्थापना दिवस के साथ मनाया फार्मासिस्ट दिवस-ये रहे उपस्थित….

दवा विक्रेता संघ ने अपने स्थापना दिवस के साथ मनाया फार्मासिस्ट दिवस-ये रहे उपस्थित….

बिरगांव। दवा विक्रेता संघ बिरगांव द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दवा विक्रेता संघ का स्थापना दिवस एवम विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन 25 सितम्बर को होटल एंट्री पॉइंट ट्रांसपोर्ट नगर रावाभाठा में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोतीलाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण एवम विशिष्ठ अतिथि के रूप में सीसीडीए अध्यक्ष उमेश सिरोठिया, सीसीडीए के महासचिव अविनाश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल(कोषाध्यक्ष सीसीसीए) ,फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार अश्वनी गुर्देकर,फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष अरुण मिश्रा एडमिनिस्ट्रेशन से बसंत कौशिक अतिरिक्त खाद्य एवं औषधि नियंत्रक, ओमप्रकाश यादव औषधि निरीक्षक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दवा विक्रेता संघ बिरगांव के अध्यक्ष नंदलाल देवांगन ने की।

इसी कार्यक्रम में दवा विक्रेता संघ बिरगांव की पुस्तिका का विमोचन अतिथिओ की उपस्तिथि में किया गया । कार्यक्रम में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य फार्मासिस्टो के सम्मान में केक काट कर फार्मासिस्ट दिवस को यादगार बनाया गया। सभी अतिथियों को शाल और श्रीफल एवम स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।इस कार्यक्रम में दवा विक्रेता संघ बिरगांव के समस्त पदाधिकारी संरक्षक गोवर्धन चंद्राकर, गिरधर चंद्राकर, अध्यक्ष नंदलाल देवांगन (महापौर नगर निगम बिरगांव) सचिव परमानंद पटेल, उपाध्यक्ष बी पी साहू, पवन चंद्राकर,धनेश साहू,कोषाध्यक्ष, घनश्याम देवांगन,संगठन सचिव विकास वर्मा,सहसचिव घनश्याम वर्मा, जनसंपर्क अधिकारी शिव देवांगन, कार्यकारिणी सदस्य दुलीचंद विश्वकर्मा,धनेश देवांगन, संजय देवांगन,गजेंद्र वर्मा,राजू साहू, कुलेश्वर देवांगन,विनोद वर्मा, सालिक चक्रधारी एवम 130 केमिस्टो साथियों की उपस्तिथि रही।

मंच संचालन का संघ सचिव परमानंद पटेल द्वारा किया गया।कार्यक्रम में दवा विक्रेता संघ बिरगांव के उपाध्यक्ष बी पी साहू ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button