Blog

दमौवा तालाब पार चल रहे जुआ पर पुलिस ने की रेड की कार्यवाही-इतने जुआड़ी पकड़ाये

दमौवा तालाब पार चल रहे जुआ पर पुलिस ने की रेड की कार्यवाही-इतने जुआड़ी पकड़ाये

आरंग।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह के निर्देश पर थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा, शराब पर लगातार कार्यवाही कर अपराधो में अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी आरंग राजेश सिंह के नेतृत्व में प्रआर लालजी वर्मा, आरक्षक ब्यासनारायण घृतलहरे, ऋतु बंजारे, अनिल राजपुत, होरीलाल सोनकर, कुलेश्वर बंजारे, दुर्गेश चन्द्राकर द्वारा आज 25 अक्टूबर को आरंग दमौवा तालाब पार के पास में जुआ रेड कार्यवाही किया गया। 08-09 जुआड़ी जुआ खेल रहे थे। जिसे घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 05 जुआड़ी को मौके पर पकड़े कुछ जुआड़ियान पुलिस को देखकर भाग गये। मौके पर पकड़े गये सभी जुवाड़ियो के फड़ एवं पास से नगदी रकम 5700 रू0 तथा 52 पत्ती तास जप्त किया जाकर जुआ एक्ट की धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिसेध अधिनियम पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button