डीजे डांस प्रतियोगिता में शामिल हुए विधायक गुरु खुशवंत-की इतने लाख के विकास कार्यो की घोषणा….

आरंग।आरंग विधानसभा के ग्राम पंचायत देवरी में डी जे डान्स प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों के स्वागत उपरांत सरपंच प्रतिनिथि सत्यार्थ प्रकाश ने स्वागत भाषण में कहा कि संस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन ग्रामवासीयो में उत्साह का संचार करती हैं। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र का विधायक के मंत्री होने के बाद भी गाँव का विकाश नही हो पाया। भाजपा समर्थित सरपंचों के गांव में विकास कार्यो के लिए तरस गए थे भाजपा की सरकार आने के बाद विभिन्न प्रकार के विकास कार्य ग्राम देवरी में हो रहा है।विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने अपने उद्बोधन में ग्रामवासियो को गणेशोत्सव की बधाई देते हुए सभी को अपनी शुभकामनाये दी तथा DJ डांस प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।उन्होंने ग्रामवासियों को ग्राम विकास के लिए निश्चिन्त रहने आश्वासन देते हुए कई विकास कार्यो की घोषणा की तथा स्वीकृत विकास कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि राकेश के घर से अम्हा तालाब तक सीसी रोड-5लाख, मुख्य मार्ग से अम्हा तालाब मार्ग तक सीसी रोड-5 लाख, तालाब पिचिंग एव तालाब सौन्दरीकरण-16 लाख, टीकम के घरसे बोधन के घर तकसीसी रोड-10 लाख, बोधन के घर से अम्हा तालाब मार्ग तक सीसी रोड निर्माण-19.70लाख,गिरधर गोपाल के घर से गुड़ीचौक तक सीसी रोड निर्माण-19.50 लाख , सामुदायिक भवन कक्ष निर्माण-2.50लाख,बजरंग चौक शेड निर्माण-10लाख ₹ भाजपा के विष्णु देव की सरकार आने के बाद ग्राम देवरी में 88 लाख का विकास कार्य आने की जानकारी दिए। जिससे ग्रामवासी प्रशन्नचित हो कर विधायक का धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किए।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती उषादेवी साहू सरपंच , विशष्ट अतिथि गोविंद साहू सभापति ज प आरंग, देवनाथ साहू अध्यक्ष बीजेपी मंडल अध्यक्ष, कृष्ण कुमार भारद्वाज, वरिष्ट भाजपा कार्यकर्ता, दिनेश चन्द्राकर उपसरपंच, प्रीतम साहू धरम साहू, अभिषेक तम्बोली, राकेश सोनकर, विनोद साहू भागवत साहू, भगवती, सुरेंद्र, नारायण, नितेश , खोमन , चुलेश,लेखराम, कामता मनोज ,जैन, मोरध्वज , भुवन, तोमन, यस, योगेंद्र, त्रिलोक, योगेश, कृष्णा एवं सिद्धि विनायक गणेशउत्सव समिति ग्राम देवरी के सभी सदस्य उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

