छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ प्रांतीय चुनाव सम्पन्न-ये बने प्रांताध्यक्ष…

आरंग।छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का प्रांतीय निर्वाचन घुंचापाली चंडी मंदिर बागबाहरा में प्रांतीय परिषद के बैठक के साथ संपन्न हुआ। उक्त निर्वाचन में बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा से संजय सिंह ठाकुर प्रांताध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्रीमती जयंती दुबे को भारी मतों से पराजित किया। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय मिडिया प्रभारी ओंकार प्रसाद वर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के उप प्रांताध्यक्ष पद पर रायपुर संभाग से टेकराम सेन, बिलासपुर संभाग से डाॅ. अशोक गुप्ता, सरगुजा संभाग से सतीश तिवारी निर्वाचित हुए। महामंत्री पद के लिए रायगढ़ से मनोज राय ने दुर्ग संभाग के संजय पांडे को पराजित किया। प्रांतीय कोषाध्यक्ष गयाराम राजवाड़े सरगुजा संभाग, प्रांतीय मंत्री के लिए भुनेश्वर देवांगन बिलासपुर संभाग, शैलेंद्र सिंग भदोरिया बस्तर संभाग एवं टीकम साहू दुर्ग संभाग को विजयी घोषित किए गए। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के निर्वाचन में प्रांतीय परिषद के सदस्यों को ही मतदान करने का अधिकार होता है। राज्य भर से कुल 255 प्रांतीय परिषद के सदस्यों ने मतदान में भाग लिया। निर्वाचन के पूर्व संध्या में प्रांतीय परिषद की बैठक आयोजित हुई जिसमें छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए संघ के संविधान में समयानुरूप आवश्यक संशोधन हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।निवर्तमान प्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर ने प्रांतीय परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रहित, शिक्षाहित, शिक्षार्थीहित एवं शिक्षकहित में संगठन का बड़ा योगदान रहा है तथा पूर्व में भी शिक्षकों के हित में अनेक निर्णय लिए गए हैं। विशेष कर विभागीय पदोन्नति व नवीन शिक्षक भर्ती प्रक्रियायों के क्रियान्वयन में संगठन का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित प्राचार्य पदोन्नति को यथाशीघ्र जारी करवाने हेतु छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ निरंतर प्रयासरत है आशा है अविलंब इसमें सफलता मिलेगी। इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री उमेश भारती गोस्वामी, डाॅ. बी.रघु, टिकेश सिंह ठाकुर सहित संभाग व जिला पदाधिकारियों ने भी प्रांतीय परिषद की सभा को संबोधित किया।छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्वाचन में प्रमुख निर्वाचन अधिकारी के रूप में पूर्व प्रांताध्यक्ष सुधीर गाैतम, सहायक निर्वाचन अधिकारी डाॅ. रविंद्र चाैहान, वेणु कुमार दिल्लीवार, मंगतराम महतो, मनोज तिवारी, नोहर सिंह, अवध राम वर्मा ने शिक्षक संघ के अधिनियमों के अनुरूप चुनाव कार्य संपन्न कराया।
विनोद गुप्ता-आरंग

