गणेशोत्सव-श्री वक्रतुंड परिवार द्वारा आज 02 सितम्बर को सुंदरकांड का पाठ व संगीत संध्या का भव्य आयोजन

आरंग। श्री वक्रतुण्ड परिवार (रावण भाठा मैदान) के तत्वाधान में आज 02 सितंबर सोमवार को संध्या 6 बजे से श्री वक्रतुंड भगवान के समक्ष श्री रामचरित मानस सुंदरकांड का पाठ समिति के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं द्वारा किया जायेगा तत्पश्चात गणेश जी आरती की जायेगी। आरती के बाद भजन संध्या का भी आयोजन समिति द्वारा किया गया है।जिसमे आरंग नगर के श्रद्धालु जन शामिल होकर दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। वक्रतुंड परिवार ने बताया कि प्रथम बार रावणभाठा मैदान में भगवान विनायक की दिव्य प्रतिमा स्थापित की गई जहाँ प्रतिदिन सैकड़ो भक्तजन दर्शन लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उत्सव समिति ने श्रद्धालुओं से इस दिव्य आयोजन में पधारने की अपील की है।
विनोद गुप्ता-आरंग


