Blog

कर्मचारी संघ की ओर से सम्मान पूर्वक इन्हें दी गई बिदाई-साझा किए खट्टे मीठे अनुभव

कर्मचारी संघ की ओर से सम्मान पूर्वक इन्हें दी गई बिदाई-साझा किए खट्टे मीठे अनुभव

आरंग।स्थानीय कृषि उपज मंडी आरंग में अपनी अर्ध वार्षिकी आयु पूर्ण होने श्रीमति सावित्री साहू,(मंडी कर्मचारी)को कर्मचारी संघ कीओर से सम्मान पूर्वक बिदाई दी गई।इस अवसर पर कर्मचारी संग अध्यक्ष जोगेन्दर सिंह ठाकुर द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए सभी कर्मचारियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र दयाल,सहा, वर्ग3,प्रभारी मंडी सचिव, ठाकुर राम चन्द्रकार,अनुभाग अधिकारी संतोष पांडेय ने अपने उदबोधन में साथ में किये कार्यो का खट्टे मीठे अनुभव रखे,पश्चात सभी कर्मचारियों ने अपनी अपनी ओर से सम्मान किया।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विष्णु देवांगन, फग्गू पुरैना,विनोद ठाकुर सावन शर्मा प्रशांत चन्द्राकर, ढालेन्द्र वर्मा का योगदान सराहनीय रहा। कार्यकम के अंत में के आभार प्रदर्शन देवव्रत चन्दा ने किया। ततपश्चात कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button