एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम-पुरे विकासखंड को पर्यावरण की दृष्टि से समृद्ध करने का लक्ष्य-SDM

आरंग। आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपेक्षा अनुसार एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन पुष्पेंद्र शर्मा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं कुमार सिंह लहरे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग के नेतृत्व में जनपद परिसर में किया गया। इस अवसर पर नीम, कदम, सोनपत्ती, आम आदि विविध प्रजाति के पौधे लगाए गए। एसडीएम शर्मा ने कहा कि पूरे विकासखंड में शासकीय अशासकीय कार्यालयों,शैक्षणिक संस्थाओं, स्वास्थ्य केंद्रों एवं चिन्हित स्थानों में वृक्षारोपण अभियान चल रहा है तथा पूरे विकासखंड को पर्यावरण की दृष्टि से समृद्ध करने का लक्ष्य है। सीईओ लहरे ने कहा कि प्रधानमंत्री के अपेक्षा अनुसार यह कार्यक्रम हमें इस बात का संदेश देता है की सांस हो रही है कम,आओ पेड़ लगाए हम, आगे उन्होंने कहा कि यदि हम मानव पेड़ों का उपकार भूल जाए तो आने वाले समय बहुत पछतावा होगा क्योंकि मां के बाद उसके समान ही संरक्षण हमें पेड़ों से मिलता है तथा इस अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षु आईएएस अनुपमा आनंद ने वृक्षारोपण को सुंदर जीवन एवं परिवेश का आधार बताते हुए प्रकृति को मां के रूप में परिभाषित किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड के ग्राम पंचायतों में पीपल, बर, नीम, अमरूद, सीताफल, मूनगा, आंवला एवं कई सजावटी पौधे रोपे गए । इस अवसर पर शिक्षक गण महेंद्र कुमार पटेल, अरविंद वैष्णव एवं करारोपण अधिकारी एबल सिंह सिदार, एडीओ छत्रधारी सोनकर, योगेन्द्र चंद्राकर, कार्यक्रम प्रभारी अनिल चंद्राकर, धर्मेंद्र नायक ,अतुल चंद्राकर, अंजू निषाद, स्मिता सेन काजल श्रीवास, मुकेश वर्मा, सत्यनारायण चंद्राकर ऑपरेटर अंकिता चंद्राकर, महेंद्र गणवीर, दुष्यंत साहू, रामजी निर्मलकर आदि सभी कर्मचारी गणों की उपस्थिति रही ।
विनोद गुप्ता-आरंग

