आज 06 अक्टूबर को यहाँ होगी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महत्वपूर्ण बैठक-इन विषयो पर होगी चर्चा….

आरंग। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले पथ संचलन की तैयारियों के संबंध में आज 06 अक्टूबर को आरंग के सद्भावना भवन में संघ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है जिसमे संघ के सम वैचारिक संगठन , स्वयंसेवी समाज प्रमुख एवं सज्जन शक्ति शामिल होंगे।बैठक सायं 6:00 बजे आरम्भ होगी। बैठक में आगामी 12 अक्टूबर को प्रस्तावित पथ संचलन, विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम की रूपरेखा, कार्यक्रम व्यवस्था एवं संगठनात्मक तैयारी पर चर्चा कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जायेगा। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में लोकनाथ साहू जिला कार्यवाह रायपुर ग्रामीण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं स्वयंसेवी संगठन के सदस्यो से बैठक में समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग



