आगामी चुनावों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से इन्होंने की मुलाकात…..

आरंग।आने वाले समय में होने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों एवं सक्रियता को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष पिंटू कुर्रे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज़ से मुलाकात कर अपनी बात रखी।प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव सहित पंचायत चुनाव में मजबूती से लड़ने और ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारो को जिताने हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा, पंकज शर्मा , राधा कृष्ण टंडन, सहित रमेश तिवारी, ओमप्रकाश यादव, सरपंच गण छन्नू कोशले, राजेश चंद्राकर, भुनेश्वर यदू, चंद्रविजय मार्कण्डेय, दिलीप कुर्रे, मोहन साहू , संजीव चंद्राकर, नील कमल गिलहरे, मुन्ना बांधे, nsui धरसींवा अध्यक्ष देवेंद्र खेलवार, सोभा साहू , नरसिंग पटेल, राकेश बांधे, डॉ नरेश ध्रुव, हीराराम वर्मा, जोहान साहू, मेघेश गहरवार, बिसेसर टोंडे, हितेश लहरि हीराराम साहू, वीतिक गायकवाड, प्रशांत कुर्रे , महेंद्र शर्मा , मंशाराम कन्नौजे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

