mahasamund news: नगर पालिका उपाध्यक्ष ने शहर के नयापारा स्थित अटल आवास, पानी टंकी और सामुदायिक भवन का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

mahasamund news: नगर पालिका उपाध्यक्ष ने शहर के नयापारा स्थित अटल आवास, पानी टंकी और सामुदायिक भवन का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनयापारा स्थित अटल आवास पानी टंकी, सामुदायिक भवन, संत रविदास गार्डन का नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामें के साथ निरीक्षण कर निर्देश दिया। इस दौरान साथ मे भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिका, पार्षदगण – सीता डोन्डेकर, चन्द्रशेखर बेलदार, पियुष साहू, माखन पटेल, भाजपा नेता हनीष बग्गा, गौरव राठी भी थे। सोरिद मार्ग स्थित रोड वार्ड नं. 6 के दोनो तरफ कच्चे नाली को देखा गया जिसमें बड़ी नाली सी.सी. बनाने की जरूरत है लगभग 200 मीटर लम्बी और 2 मीटर चौड़ी बनाना आवश्यक है

क्योंकि पुरे नर्सरी किनारे से पानी की निकासी उस कच्चे नाली से होती है। इसी तरह अटल आवास का निरीक्षण किया गया देखा गया कि अटल आवास के अन्दर गलियों में कचरा भरा हुआ है बदबू आ रही थी। सी.एम.ओ. सलामें को निर्देशित किया गया कि अटल आवास की पुरी तरह सफाई कराई जावें साथ ही अटल आवास परिसर के खाली जगह में गार्डन या ओपन जीम लगाने कहा गया। राठी ने अटल आवास में निवासरत परिवारों से भी निवेदन किया है कि गंदगी न फैलाये आप लोगों के द्वारा फैलायी हुई गंदगी की सफाई पालिका करा रही है

आस पास की सफाई रखने का काम आप लागों का है। इसी दौरान अटल आवास की महिला ने आवेदन दिया कि सेफ्टिक टेंक भर गया है उसकी सफाई करायी जावे। इसके पश्चात नयापारा पानी टंकी को देखा गया लगभग 5-6 सालों से टंकी की सफाई नही हुई है टंकी के चारो तरफ बड़े बड़े घास उग आये है पानी टंकी के कर्मचारी को एक सप्ताह के अन्दर सफाई करने कहा गया तथा सी.एम.ओ. सलामें को भी निर्देशित किया गया कि पानी टंकी की सफाई अत्यंत जरूरी है यही नही शहर की सभी टंकियों की सफाई करायी जावे जनता के जीवन से जुड़ा हुआ विषय है। इसी टंकियों का पानी शहर की जनता पीने में उपयोग करती है इसमें कोताही न बरती जावे। राठी ने सी.एम.ओ. से यह भी कहा कि नयापारा का यह सामुदायिक भवन लगभग 7-8 वर्षो से बन्द है पहले इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लगा हुआ था अब केवल डस्टबिन भरे हुये है इसकी सफाई कराकर इसे उपयोग में लेवें ज्यादा हो तो नयपारा क्षेत्र के लिए नगर पालिका से संबंधित कार्यो का निष्पादन इस सामुदायिक भवन से कराया जावे

जैसे कि संपत्ति कर, नल शुल्क की वसुली वगैरह जन्म-मृत्यु आवेदन कलेक्शन, राशन कार्ड, पेंशन संबंधी कार्य कराया जावे। भवन को उपयोगी बनावे। बिना रख रखाव के जर्जर होते जा रहा है। भवन की देख रेख आवश्यक है। सी.एम.ओ. के साथ संत रविदास गार्डन का भी निरीक्षण किया गया गार्डन के अन्दर जमीन की पाइप लाईन खराब सड़ चुकी है। लाईट व्यवस्था भी चरमराई हुई है। संत रविदास की मूर्ति का रंग रोगन भी आवश्यक हो गया है। नयापारा वासियों के लिए मात्र 1 गार्डन है जिसमें सभी आवश्यक कमी को शीघ्र पुरा करने सी.एम.ओ. को कहा गया । जितने सभी का अभी निरीक्षण किया गया वे सभी कामों को तत्काल कराने राठी ने अधिकारी से कहा।