छत्तीसगढ़

CG- पिकनिक मनाने चार दोस्त गए थे डैम, डूबने से दो युवकों की हुई मौत, परिवार में पसरा मातम….

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई से बड़ी खबर सामने आई है। भिलाई के मरौदा डैम में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल दोनों युवकों को डैम से बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया। पूरा मामला नेवई थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, चार दोस्त पिकनिक मनाने मरौदा डैम गए थे, जहां खाना खाने के बाद 4 में से दो युवक डैम में नहाने उतरे। गहराई में जाने की वजह से साहिल और जुनैद दोनों डैम में डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही नेवई पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को डैम से बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरो ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक दोनों युवक भिलाई 3 थाना क्षेत्र के हथखोज के रहने वाले थे।

Related Articles

Back to top button