बड़ी खबरछत्तीसगढ़

BREAKING : फिर बढ़ा कोविड का खतरा, 24 घंटे में 9 नए मामले, रायपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा सिर उठाने लगा है। बीते 24 घंटे में राज्य भर से 9 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें रायपुर से 5 और बिलासपुर से 4 संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 30 सक्रिय केस सामने आ चुके हैं, जिनमें 28 एक्टिव हैं और सिर्फ 2 मरीज ठीक हुए हैं।

राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 18 एक्टिव केस हैं, जबकि बिलासपुर में 6, दुर्ग में 3 और बस्तर में 1 मामला सामने आया है। 27 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 1 मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही संख्या कम हो, लेकिन लापरवाही हालात को बिगाड़ सकती है। लोगों से अपील की गई है कि भीड़भाड़ से बचें, मास्क का उपयोग करें और सतर्क रहें।

Related Articles

Back to top button