APL 2025-प्रथम चरण पूर्णतः की और-देखिये आज 04 जून को किन टीमो में होगी टक्कर….

आरंग। आरंग में चल रहे क्रिकेट के त्यौहार आरंग प्रीमियर लीग APL अपने पहले राउंड के अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर हैं।क्रिकेट प्रेमियों को लगातार एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहा है। आज होने वाले मैचो के शेड्यूल इस प्रकार है।
आरसीसी आरंग बनाम बीसीसी आरंग। (6:30).
PIPARATTHA VS LODHI PARA ARANG(7:30)
विजेता (प्रथम) बनाम विजेता (द्वितीय) (8:30).
कुकरा बनाम नरदाहा (9:30).
PACHEDA VS PALOD(10:30).
विजेता (4वां) बनाम विजेता (5वां) (11:30).
प्रतिदिन की तरह आज भी 06 मैच खेले जाएंगे।आयोजक समिति सभी मैचों को लेकर लगातार सक्रियता बनाये हुए है।
विनोद गुप्ता-आरंग


