देश-विदेश

सरकार की बड़ी कार्रवाई, 28 साल बाद राबड़ी आवास खाली करेगा लालू परिवार, आदेश जारी

बिहार। 28 साल बाद लालू परिवार को राबड़ी आवास खाली करने का नोटिस मिला है। भवन निर्माण विभाग ने नोटिस भेजकर 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास खाली करने को कहा है।

भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार विधान परिषद के आवासन के लिए पटना केन्द्रीय पुल की आवास संख्या 39 हार्डिंग रोड अलॉट किया गया है। अब राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास को खाली करना होगा।

भवन निर्माण विभाग ने ये नोटिस जारी किया है


28 साल से राबड़ी आवास में था लालू परिवार

राबड़ी देवी ने 25 जुलाई 1997 को लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले मामले में इस्तीफे के बाद बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उसी समय यह सरकारी आवास (तत्कालीन CM आवास) उन्हें आवंटित हुआ। लालू ने अपनी राजनीतिक गतिविधियां भी इसी आवास से संचालित कीं।

इसे लोग राबड़ी आवास इसलिए कहते हैं क्योंकि उस दौरान बिहार की मुख्यमंत्री राबड़ी देवी थीं और पूरा प्रशासनिक तंत्र इसी बंगले से चलता दिखता था।

Related Articles

Back to top button