78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को याद कर किया गया नमन

आरंग। योगासन शाखा द्वारा नित्य दिनचर्या विभिन्न आसन, प्राणायाम, ध्यान, योग एवं संघ प्रार्थना के बाद माँ भारती एवं राष्ट्र ध्वज की पूजा अर्चना के बाद मुख्य अतिथि जयशंकर यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा राष्ट्रगान के बाद रास्ट्रीय ध्वज की सलामी दी गयी। स्वत्रंता दिवस पर जयशंकर यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हम आज विकसित भारत की ओर अग्रसर हो रहे हैं। रामू मिर्धा द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को याद कर नमन किया गया। मुरारी लोधी ने कहा कि हमें आजादी 200 बर्षो के बाद मिली है इनका सम्मान एवं देश की उन्नति में कार्य करने की आवश्यकता हैइस अवसर पर बृजेश अग्रवाल, अमिताभ अग्रवाल, ओम गुप्ता, राकेश साहू, बलराम साहू, गोपाल पाल, रामकुमार कंसारी, कृष्णा निषाद, ओकेश नारंगे, खोरबाहरा साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन अशोक कुमार ठाकुर द्वारा किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग


