Blog

21 जून 2024 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-यहां होगा ब्लॉक स्तरीय आयोजन-आप भी होइये शामिल

21 जून 2024 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-यहां होगा ब्लॉक स्तरीय आयोजन-आप भी होइये शामिल

आरंग। छत्तीसगढ़ शासन, समाज कल्याण विभाग द्वारा भारत सरकार आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दशम् संस्करण के अवसर पर 21 जून 2024 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आरंग के आत्मानंद स्कुल परिसर (बेसिक शाला) में किया जाएगा।SDM पुष्पेंद्र शर्मा ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ नागरिकों सहित क्षेत्र के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो तथा समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियो को विशेष रूप से आमंत्रित कर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास एवं योग से संबंधित कार्यक्रम कराया जायेगा।कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 06.30 से 08.00 बजे तक आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार प्रशिक्षित एवं अनुभवी योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास का प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा।आपको बता दे की भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में इस वर्ष की थीम ‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’ (Yoga for Self and Society) निर्धारित की गई है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button