Blog

15 जनवरी को विकासखण्ड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन-नगद राशि से किया जायेगा पुरस्कृत….

15 जनवरी को विकासखण्ड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन-नगद राशि से किया जायेगा पुरस्कृत….

आरंग। प्रधानमंत्री पोषणय शक्ति निर्माण योजनांतर्गत विकासखण्ड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन 15 जनवरी को अरुन्धती देवी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला आरंग में होगा।BEO दिनेश शर्मा ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में प्रत्येक संकुल से 01 शाला का चयन कर उसी शाला से केवल 02 रसोईयों को प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता होगी।प्रतियोगिता में प्राथमिक शाला स्तर के 10 बच्चों का भोजन प्रतियोगियों द्वारा पकाया जायेगा। प्रतिभागी अपने लिये आवश्यक पात्र एवं सामग्री अपने साथ लायेंगे। आयोजन स्थल पर केवल सिलेण्डर एवं चूल्हा की व्यवस्था की जावेगी।प्रतिभागियों को पुरूस्कार के रूप में प्रथम स्थान हेतु 3000/- द्वितीय स्थान 2000/- एवं तृतीय स्थान 1000/- की राशि नगद दिया जावेगा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button