आप की खबरगरियाबंदछत्तीसगढ़छत्तीसगढ जनसंपर्क विभागदेश-विदेशबड़ी खबरमहासमुंद

09 अप्रेल को शाम 5 बजे महासमुंद शहर में उड़ते दिखेंगे बजरंगबली !

09 अप्रेल को शाम 5 बजे महासमुंद शहर में उड़ते दिखेंगे बजरंगबली !

महासमुंद – शहर की गलियों में इस बार 9 अप्रैल को खास होने वाला है पूरा नगर 9 अप्रैल को भक्तिमय माहौल में रंग जायेगा। मौका है हिंदू नववर्ष उत्सव का जब शहर पूरा प्रभु श्री राम के जयकारों से गूंज उठेगा। बता दे हिंदू नव वर्ष उत्सव आयोजन समिति द्वारा वर्ष 2016 से निरंतर महासमुंद शहर में शोभायात्रा निकाली जा रही है जिसमें पूरा नगर इस कार्यक्रम में यथाशक्ति तन मन धन से सहयोग करता है। हिंदू नव वर्ष उत्सव आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा आज प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा संध्या 5:00 बजे मां शारदा मंदिर तुमगांव रोड से प्रारंभ होगी जो ओवर ब्रिज से बग्गा स्टोर चौक, स्वामी चौक, नेहरू चौक होते हुए कचहरी चौक, बरोड़ा चौक से मां दुर्गा मंदिर बरोड़ा चौक में समापन होगा।

शोभायात्रा में इस बार क्या होगा आकर्षण का केंद्र…….

शोभायात्रा में इस बार का मुख्य आकर्षण बनारस से आ रहे अघोरियों द्वारा महाकाल की बारात तथा ड्रोन द्वारा उड़ते हुए हनुमान जी होंगे इसके साथ ही ध्वजवाहक राउत नाचा, भारत माता का छायाचित्र, अयोध्या में नवनिर्मित राम लला मंदिर का प्रतिरूप, जय सुनाई रुपई बालक झांकी, राम जी की मूर्ति भजन मंडली कोसरंगी,गुरुकुल के विद्यार्थियों का शौर्य प्रदर्शन के साथ भव्यता लिए शोभायात्रा निकलेगी।

हिंदू नववर्ष उत्सव आयोजन समिति के सदस्यों ने आह्वान किया है कि नववर्ष के दिन भारतीय परिधान धोती कुर्ता पायजामा पहन कर आए वही माताओं और बहनों को शोभायात्रा में भगवा या पीला साड़ी या सूट पहनकर सम्मिलित होने का निवेदन किया है।

Related Articles

Back to top button