Blog

07 दिवसीय टैली ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन सम्पन्न-ये छात्र-छात्राएं हुए सम्मिलित

07 दिवसीय टैली ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन सम्पन्न-ये छात्र-छात्राएं हुए सम्मिलित

आरंग। बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय में सात दिवसीय 03 मार्च से से 08 मार्च तक टैली ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्किल एनहैंसमेंट के तहत आयोजित किया गया था जिसमें पीजीडीसीए के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए । इस कार्यक्रम में टैली प्राइम में होने वाले ट्रांजैक्शन वाउचर, रिपोर्ट एनालिसिस, जीएसटी टैक्सेशन, इन्वेंटरी मैनेजमेंट, एडवांस्ड एकाउंटिंग से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।कार्यक्रम के मुख्य स्रोत वक्ता चंद्रकांत बंजारे सर आईसेक्ट सेंटर, दशहरा मैदान,आरंग थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डॉक्टर अभया आर जोगलेकर ने किया। इस गतिविधि के संयोजक पीयूष राठौड़ कंप्यूटर शिक्षक थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button