Blog

07 जून से यहां हो रहा है श्रीमदभागवत कथा का आयोजन-आज 10 जून को होगा इस कथा वर्णन…

07 जून से यहां हो रहा है श्रीमदभागवत कथा का आयोजन-आज 10 जून को होगा इस कथा वर्णन…

आरंग। सोनी परिवार द्वारा अपने निवास स्थल गुप्ता पारा आरंग में 07 जून से श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। आरंग के राधा कृष्ण मंदिर के पुरोहित पं योगेश तिवारी कथा वाचक के रूप में श्रीमद भागवत कथा का वाचन कर रहे है। कथा प्रतिदिन दोपहर 2.30 बजे से शाम 06 बजे तक होता। आज 10 जून मंगलवार को खगोल भूगोल का वर्णन तथा प्रह्लाद चरित्र की कथा का श्रवण श्रद्धालु गण करेंगे। 11 जून बुधवार को समुद्र मंथन तथा श्री राम एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई जायेगी।12 जून गुरुवार को बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा की कथा। 13 जून शुक्रवार को रूखमणी विवाह की कथा तथा 14 जून शनिवार को सुदामा चरित्र तथा परीक्षित मोक्ष की कथा का वर्णन किया जायेगा। 15 जून रविवार को गीता सार तुलसी वर्षा हवन पूर्णाहुति के साथ कथा को विश्राम दिया जायेगा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button