Blog

बड़ी उपलब्धि-युवा संसद प्रतियोगिता में आरंग ब्लॉक के छात्रों ने मारी बाजी-राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित..

बड़ी उपलब्धि-युवा संसद प्रतियोगिता में आरंग ब्लॉक के छात्रों ने मारी बाजी-राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित..

आरंग।संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में अरुंधति देवी शासकीय उत्कृष्ट आत्मानन्द स्कूल,आरंग के छात्रों ने युवा सांसद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बना लिया है। इस प्रतियोगिता के आयोजक संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग, रायपुर द्वारा किया गया था । आयुक्त कावरे ने इस कार्यक्रम की भरसक सराहना की एवं अपने उद्बोधन में कहा कि देश में लोकतंत्र के लिए नियम एवं कानून का निर्माण संसद एवं विधानसभा के माध्यम से होता है जिसका हम पालन करते हैं । यह सीख बच्चों के लिए प्रेरणादायक है । आरंग विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आरंग ने रायपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए संभाग स्तरीय स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है अब आरंग विकासखंड पूरे रायपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में शिरकत करेगा। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि ये प्रतिभावान छात्र अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और कड़ी मेहनत के बल पर राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में भी निश्चित ही जीत का बिगुल बजाएंगे। प्राचार्य हरीश शर्मा ने कहा कि बच्चों की तैयारी से वे पूर्णतः आश्वस्त हैं और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी बच्चे आरंग विकासखंड की पहचान बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे । यह स्पर्धा सालेम स्कूल रायपुर में आयोजित हुई थी, जिसमे महादेव कावरे आयुक्त रायपुर संभाग सहित सरिता तिवारी सहायक आयुक्त रायपुर, राकेश पांडेय सयुक्त संचालक शिक्षा विभाग, डॉ. विजय कुमार खण्डेलवाल जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर, एम आर सावंत जिला शिक्षा अधिकारी, एस ध्रुव उप संचालक शिक्षा, शैल सिन्हा सहा. संचालक, नीलम शर्मा सहा. संचालक, आई पी वर्मा जिला क्रीड़ा अधिकारी, कुंवल बाघमार, ढालेश्वरी टण्डन, चंद्रावती मिरे आदि अधिकारीगण बतौर अतिथि उपस्थित रहे। जबकि देवेन्द्र कुमार अपर सचिव छग विधानसभा, देशमुख प्राचार्य, श्रीमती भावना (सचिव) निर्णायक मंडल में शामिल थे। सत्यदेव वर्मा नोडल अधिकारी रायपुर संभाग, भी इस दौरान उपस्थित रहे।।इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान महासमुंद एवं तृतीय स्थान धमतरी ने प्राप्त किया।एसएमडीसी अध्यक्ष खिलेश धुरन्धर ने राज्य स्तर पर पहुँचने पर खुशी जताते हुए युवा संसद से जुड़े सभी बच्चों एवं स्टॉफ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा है कि ये विद्यार्थी अपार क्षमताओं से भरे हुए हैं। पूरे प्रतियोगिता की तैयारी में आशारानी भगत, यश प्रधान, मनोज शर्मा, युवराज मिश्रा, आकाश शर्मा, संध्या यादव, विकास पाठक आदि शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उन्होंने भी सभी प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं l
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button