Blogआप की खबरक्राइमगरियाबंदछत्तीसगढ़देश-विदेशबड़ी खबर

स्वास्थ्य कर्मी को घर में घुसकर मारा…. आरोपी रेप के केस में जा चुका है जेल

गरियाबंद – जिले के बासीन में दिन दहाड़े तलवार नुमा हथियार से स्वास्थ्य कर्मी युवती की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार वारदात फिंगेश्वर थाना के ग्राम बासीन की है वही युवती की पहचान आराधना साहू रायपुर के रूप में हुई है जो सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हेल्थ वेलनेश सेंटर सिर्रिकला में पदस्त थी। घटना के बाद भागते हुए आरोपी युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया आरोपी का नाम श्याम साहू नवापारा राजिम बताया गया। बताया जा रहा है…युवक-युवती दोनों स्कूटी से कही जा रहे थे, तभी रास्ते में दोनों के बीच विवाद हुआ. लड़का मारपीट करने लगा तो लड़की जान बचाने बासीन में एक ग्रामीण के घर घुस गई , जहां युवक ने तलवार नुमा हथियार से युवती की हत्या कर दी। आरोपी युवती को पहले से जनता था पुरानी रंजिश बताया जा रहा है इसी बात को लेकर विवाद हुआ । वही अब हत्या की असल वजह जानने पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे है ।

देखिये क्या कहा जितेंद्र चंद्राकर, ASP गरियाबंद ने…..

Related Articles

Back to top button