स्वच्छता पखवाड़ा-छात्रो को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए स्वच्छता पखवाड़े के महत्त्व एवं स्वच्छता के प्रति कर्तव्य से कराया अवगत

आरंग।अरुंधती देवी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम आत्मानन्द स्कूल आरंग में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कई कार्यक्रम कराये जा रहे है। प्राचार्य हरीश शर्मा ने सभी स्टाफ़ एवं बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए स्वच्छता पखवाड़े महत्त्व एवं स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियों के कर्तव्य पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर स्वच्छता से जुड़ी कई प्रतियोगिता आयोजित हुई,तथा जिसके लिए बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।माध्यमिक स्तर पर सुहाना चन्द्राकर,आरोही शर्मा,तिथि चन्द्राकर,दिशा चन्द्राकर,सिद्धांत गुप्ता और आद्या अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया।प्राथमिक स्तर रुजल देवांगन,तमन्ना साहू,गरिमा कुर्रे,हर्षित आज़ाद,भव्या अग्रवाल,श्रेया रे,अनन्या चन्द्राकर और दिव्या कंसारी आदि को पुरस्कृत किया गया। स्कूल स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में ऋषभ बंजारे प्रथम तथा सौरभ गजबेर द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभा साहू प्रथम एवं शिवांगी साहू द्वितीय स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता में वसुंधरा चन्द्राकर प्रथम एवं सिद्धि पटेल द्वितीय स्थान पर रहे।विद्यालय स्तर पर उक्त कार्यक्रम का समन्वय उप प्राचार्य आकाश कुमार विश्वास द्वारा किया गया जबकि एच एम (मिडिल) शिनिबिनु मैथ्यू एवं एच एम(प्राथमिक) कनकलता वर्मा द्वारा उनका सहयोग किया गया। मंच संचालन सांस्कृतिक प्रभारी व्याख्याता मयंक लुनिया एवं वरिष्ठ व्याख्याता पी मार्टिन द्वारा किया गया।यह पखवाड़ा नगर पालिका आरंग के निर्देशन में आयोजित कराया जा रहा है, इस पखवाड़े का समापन आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जयंती के दिन नगर पालिका आरंग में सम्पन्न होगा।
विनोद गुप्ता-आरंग

