आप की खबरगरियाबंदछत्तीसगढ़

सोनकर समाज नवापारा इकाई का‌ चुनाव हुआ संपन्न….होली मिलन समारोह का भी हुआ आयोजन

सोनकर समाज नवापारा इकाई का‌ चुनाव हुआ संपन्न….होली मिलन समारोह का भी हुआ आयोजन

मोहनलाल सोनकर हुए अध्यक्ष निर्वाचित

नवापारा राजिम :- छत्तीसगढ़ सोनकर समाज पंजीयन क्रमांक 3275 नवापारा राज इकाई का चुनाव व होली मिलन समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ. जिसमे सर्वसम्मति से नवापारा इकाई सोनकर समाज के अध्यक्ष के रूप में मोहनलाल सोनकर, उपाध्यक्ष रामेश्वर (अप्पू ) सोनकर, महामंत्री राकेश सोनकर, कोषाध्यक्ष लव सोनकर, उपमंत्री नीलमणि सोनकर, उपमंत्री घनश्याम सोनकर, शिक्षा विकाश अध्यक्ष राजेश सोनकर निर्वाचित हुए. सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को केंद्रीय पदाधिकारी कोषाध्यक्ष रमेश सोनकर द्वारा उनके दायित्वों के प्रति वफादार रहने और निष्ठां के साथ कार्य करने के लिए शपथ दिलाया गया. इस दौरान समाज के अन्य सदस्यों में कोमल सोनकर, रेवा राम सोनकर, कुश सोनकर, नारायण सोनकर, अशोक सोनकर, लोकनाथ सोनकर, संतोष सोनकर, शिव सोनकर, गिरधर सोनकर, दीपक सोनकर व स्वप्निल सोनकर सहित अन्य सामाजिक जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button