गरियाबंदछत्तीसगढ़छत्तीसगढ जनसंपर्क विभागदेश-विदेशबड़ी खबर

सेट फुल चंद कॉलेज की छात्रावीणा देवांगन का राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन टीम में हुआ चयन.

सेट फुल चंद कॉलेज की छात्रा
वीणा देवांगन का राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन टीम में हुआ चयन.

नवापारा राजिम।सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय की छात्रा वीणा वादिनी देवांगन का चयन अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। महाविद्यालय के खेल अधिकारी शिवकुमार पाण्डेय ने एक विज्ञप्ति में जानकारी प्रेषित किया कि विगत दिनों पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय स्तर अंतर महाविद्यालय स्पर्धा का आयोजन किया गया ।यह स्पर्धा रायपुर के विवेकानंद महाविद्यालय आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में 26 महाविद्यालय की टीम ने भाग लिया था जिसमें महाविद्यालय की छात्रा वीणा वादिनी देवांगन ने अपने सर्वोच्च खेल का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के आधार पर छात्र का चयन पंडित रवि शंकर विश्वविद्यालय टीम के लिए हुआ यह खिलाड़ी आंध्र प्रदेश में आयोजित प्रतियोगिता में जो की आंध्र प्रदेश के अन्नामलाई विश्वविद्यालय में आयोजित है इस प्रतियोगिता में पंडित रवि शंकर शुक्ल विद्यालय टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। छात्रा ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और राष्ट्रीय टीम में चयन होने पर छात्रा ने महाविद्यालय एवम नगर का नाम रोशन किया है प्रतियोगिता में चयन होने पर महाविद्यालय शिक्षक समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल जी, उपाध्यक्ष रमेश पहाड़िया जी, प्राचार्य डॉक्टर शोभा गावरी मैडम ,उप प्राचार्य डॉक्टर मनोज मिश्रा, डॉक्टर सी एल साहू विभाग अध्यक्ष समाजशास्त्र एवं कंप्यूटर विभाग के सहायक प्राध्यापक महेंद्र नाथ द्विवेदी एवं उनके माता तुलसी देवांगन पिता श्री प्रीतम लाल देवांगन निवासी ग्राम रसेला छुरा के निवासी हैं । ग्राम रसेला के सरपंच बिगेंद्र ठाकुर ने भी खिलाड़ी को बधाई दिया है, उन्होंने कहा कि वीणा देवांगन ने हमारे गांव का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है हम सभी ग्रामवासी छात्रा के उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । दादा – श्री पन्नालाल देवांगन, दादी- पार्वती देवांगन ने खिलाड़ी को आशीर्वाद प्रदान कर हमेशा आगे बढ़ते रहने की कामना की। मामा – श्री चिदानंद देवांगन ,मामी- भुनेश्वरी देवांगन, नाना – श्री जनक लाल देवांगन (सेवानिवृत्त शिक्षक ),नानी – दुलारी बाई ,मामा -हीरानंद देवांगन ,मामी – दूलेश्वरी देवांगन जो कि पिपरौद में शिक्षिका है। मामी ने खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम में भाग लेने पर बहुत-बहुत बधाई दिया एवं समस्त ग्राम वासियों ने खिलाड़ी छात्रा को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। खिलाड़ी वीणा वादिनी देवांगन अपने नाना -नानी के साथ रह कर ही कक्षा आठवीं से अपना शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।सभी खिलाड़ी मित्र गण जागेश्वर साहू ,जय नारायण, खेमराज साहू ,अजय पटेल,अनुपमा साहू ,सुमन कंसारी, चंचल साहू ,प्रेमलाल साहू ,मयंक साहू, गोपेश, वैष्णवी साहू, कोमल साहू ,सूरज गिलहरे, बाल बैडमिंटन के वरिष्ठ खिलाड़ी वरुण कंसारी ,एवं महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों ने खिलाड़ी को शुभकामनाएं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

✍️ तुकाराम कंसारी राजिम

Related Articles

Back to top button