Blog

सुघ्घर महतारी दिवस-महिलाओं को किया गया जागरुक-महतारी टोकरी का किया गया वितरण..

सुघ्घर महतारी दिवस-महिलाओं को किया गया जागरुक-महतारी टोकरी का किया गया वितरण..

आरंग। आज मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में छत्तीसगढ़ शासन की जागरूकता भरी पहल सुघ्घर महतारी दिवस का आयोजन किया गया ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में मातृत्व स्वास्थ्य नोडल डॉ प्रीति मैडम , बीएमओ मैडम, स्वास्थ्य विभाग की सभापति श्रीमती भानमती राकेश सोनकर के द्वारा महतारी सुघर दिवस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सभापति स्वास्थ एवं चिकित्सा, पार्षद भानमती राकेश सोनकर ने महिलाओं को जागरुक करते हुए कहा कि उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं को चिकित्सक की सलाह का अवश्य पालन करना चाहिए एवं उन्होंने महतारी एक्सप्रेस 102 एवं संजीवनी एक्सप्रेस 108 की भी जानकारी दी एवं प्रसव प्रक्रिया को अत्यंत महत्वपूर्ण एवं जोखिम से बचने की सलाह दी। इस अवसर पर कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार जिला से आए हुए डॉक्टर जिला नोडल प्रीति नारायण एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजयलक्ष्मी अनंत ने गर्भवती महिलाओं की जांच, सुरक्षित प्रसव हेतु जानकारी, गर्भ के दौरान उचित खानपान एवं समस्त लेबोरेटरी जांच ,आवश्यक निशुल्क दवाइयां एवं प्रसव पश्चात परिवार नियोजन की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि सुघर महतारी कार्ड बहुत ही उपयोगी है चिन्हांकित गर्भवती महिलाओ की इस आधार पर महीने की हर 15 तारीख को निशुल्क जांच होगी, साथ ही अतिथियों के द्वारा महतारी टोकरी का भी वितरण किया गया इस शिविर में डॉक्टर आनंदी निर्मला टोप्पो, रोशनी रात्रे,महेश चंद्राकर बीईई,दीपक मिरे ,अरविंद चंद्राकर , कांति चंद्राकर सहित सामान्य एवं गर्भवती महिलाओं की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button