आप की खबरगरियाबंदछत्तीसगढ़बड़ी खबरमहासमुंद

सरपंच भामिनी के मार्गदर्शन मे विवेकानंद सेवा संस्थान कर रही है गांव मे पौधरोपन

सरपंच भामिनी के मार्गदर्शन मे विवेकानंद सेवा संस्थान कर रही है गांव मे पौधरोपन

भाजपा की जिला कार्यकारिणी की सदस्य एवं ग्राम पंचायत बेलसोंडा की सरपंच श्रीमती भामिनी पोखन चन्द्राकर के मार्गदर्शन मे श्रद्धेय श्री विवेकानंद सेवा संस्थान के सदस्य पूरे पखवाड़ा भर पौधारोपण कर रहे है इसी कड़ी मे आज रविवार को सुबह गांव के स्वागत द्वार से लेकर नंदी भगवान तक सड़क के दोनों तरफ पौधारोपड़ किया गया

जिसमें मुख्य रूप से सरपंच प्रतिनिधि एवं जनसेवक पोखन लाल चन्द्राकर के साथ संस्थान के अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू, कोषाध्यक्ष उदेराम साहू, उपाध्यक्ष तेजराम धीवर, संरक्षक यज्ञ देवांगन एवम गिरधारी धीवर, नन्ही परी कु. आहुति देवांगन के साथ गांव के सम्मानीय महेश चन्द्राकर, गजाधर चन्द्राकर, माखन चन्द्राकर, नेहरू चन्द्राकर, राजेन्द्र साहू, सुखराम यादव,

गुरुजी संतोष चन्द्राकर, जीतलाल धीवरधरम कोसले, मुन्ना चन्द्राकर, राजू चन्द्राकर, बलराम चन्द्राकर, चुन्नी लाल चन्द्राकर एवं गांव की महिलाओं तथा कस्तूरबा ट्रस्ट के बच्चों ने पूरी तन्मयता के साथ सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button