समोदा में तिरंगा यात्रा-“तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, यह हमारी अस्मिता, गौरव और बलिदान की है पहचान

आरंग।कश्मीर के पहलगाम पर आतंकवादी हमले के बाद भारत ने अपना पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तानी आतंकियों और उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के लिए चलाय गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर एवं सभी भारतीय सैनिकों के सम्मान पर नगर पंचायत समोदा में आज 17 मई को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, नगर पंचायत अध्यक्ष छोटे लाल सोनकर , नपा CMO मंजुला मिश्रा सहित समस्त पार्षदगण, समस्त भाजपा नेता एवं कार्यकर्तागण, नगर पंचायत के समस्त कर्मचारीगण, आरंग में पदस्त अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।गुरु श्री खुशवंत साहेब जी ने इस अवसर पर कहा कि”तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, यह हमारी अस्मिता, गौरव और बलिदान की पहचान है। इन आयोजनों के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता की भावना सुदृढ़ होती है।
विनोद गुप्ता-आरंग


