Blog

समाज का वार्षिक अधिवेशन संपन्न-परिक्षेत्र के पदाधिकारियों का हुआ चुनाव-ये बने अध्यक्ष.

समाज का वार्षिक अधिवेशन संपन्न-परिक्षेत्र के पदाधिकारियों का हुआ चुनाव-ये बने अध्यक्ष.

आरंग।रायपुर जिला अंतर्गत विकासखंड आरंग के कोरासी राज देवांगन समाज का वार्षिक अधिवेशन रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें कोरासी परिक्षेत्र के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी भगवती प्रसाद देवांगन अध्यक्ष जिला देवांगन समाज रायपुर, सहायक चुनाव अधिकारी मनोहर देवांगन सचिव जिला रायपुर एवं रवि देवांगन सह सचिव रायपुर के मार्गदर्शन में चुनाव संपन्न हुए चुनाव में संतराम देवांगन कोरासी अध्यक्ष निर्वाचित हुए वहीं सोहन लाल देवांगन समोदा (करमंदी) दूसरी बार निर्विरोध सचिव निर्वाचित हुए है तथा तिलक देवांगन संडी निर्विरोध कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। अधिवेशन में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मैडल से पुरस्कृत किया गया। पंचायत चुनाव में समाज के जो जनप्रतिनिधि चुन के आये हैं उनका भी सम्मान श्रीफल और गमछा देकर किया गया। सामाजिक प्रकरण का निराकरण किया गया। समाजिक प्रस्ताव पर चर्चा किया गया। कोरासी राज के अधिवेशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन जगदलपुर निवासी विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही प्रदेश महिला अध्यक्ष किरण देवांगन, संतराम दे़वांगन कुंरा राज, भूपेन्द देवांगन रायपुर, अंगेश्वर देवांगन उपाध्यक्ष नगर पंचायत समोदा, सरपंच ग्राम पंचायत गुखेरा पुरुषोत्तम सोनवानी, उपसरपंच गुखेरा, पुरुषोत्तम देवांगन रायपुर , लेखराम देवांगन, सोमनाथ देवांगन, राजेश्वरी देवांगन, पूर्णिमा देवांगन, अनिता देवांगन ,रेखराज, अर्जुन, अनुसुईया, सतरुपा, घनश्याम, चंपेश्वर, मन्नूलाल, महेश, कार्तिक, गणेश, मनोहर देवांगन, बालेश्वर, राजेन्द, नुकेश, किरण देवांगन, चेतन, रमाकांत, अश्वनी, जयप्रकाश, अभय, सरजू , नंदकुमार , होमन एवं राज के अंतर्गत जारा, घोरभट्ठी, कोरासी, सकरी, सेमरिया, करमंदी, केशला, समोदा, खमतराई, नरसिंगपुर, संडी, भानसोज एवं गुखेरा के सभी देवांगन परिवार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button