Blog

समाज का वार्षिक अधिवेशन एवम आमसभा संपन्न-मुख्य अतिथि के रूप शामिल विधायक गुरु खुशवंत ने की कई घोषणाएं…

समाज का वार्षिक अधिवेशन एवम आमसभा संपन्न-मुख्य अतिथि के रूप शामिल विधायक गुरु खुशवंत ने की कई घोषणाएं…

आरंग। छत्तीसगढ़ धीवर समाज आरंग परगना का वार्षिक अधिवेशन व आमसभा आरंग विधानसभा के लोरिक ग्राम रीवां में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब शामिल हुए। उन्होंने समाज जनो को संबोधित करते हुए कहा कि मछुआरों के हितों को ध्यान रखकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनेको योजनाएं संचालित है जिनका लाभ अधिक से अधिक आप सभी ले।धीवर समाज मे प्रत्येक कार्यो में मैं आपके साथ हु जब भी आप मुझे याद करेंगे मैं आपके बीच हमेशा उपस्थित रहूंगा।धीवर समाज को इस सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर उन्होंने समाज के मांग पर ग्राम रीवां में सामाजिक भवन हेतु 08 लाख रुपये, रंगमंच हेतु 03 लाख, ग्राम भोथली मे सामाजिक भवन के लिए 03 लाख एवं ग्राम रींवा में शनि मंदिर हेतु 01लाख रूपये की घोषणा की । धीवर समाज के इस वार्षिक अधिवेशन में आरंग क्षेत्र के 18 ग्रामो के कुटुम्बजन सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश धीवर समाज के विभिन्न परिक्षेत्रों के पदाधिकारियो के सामाजिक पर समाज के उन्नति एवम प्रगति को लेकर अपने अपने विचार रखते हुए आगामी कार्ययोजना का रूपरेखा तैयार किया गया। उक्त अधिवेशन व आमसभा में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के संरक्षक सलाहकार में से जग्गनाथ सरपार, लीलाराम तारक, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार धीवर, प्रदेश महासचिव रामलाल पेंडरिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष पवन धीवर, प्रदेश उपाध्यक्ष वेदव्यास तारक, आरंग परगना अध्यक्ष रामानंद धीवर, उपाध्यक्ष भीम जलक्षत्री,संरक्षक पुनेश धीवर, सचिव – बलदाऊ जलक्षत्री, कोषाध्यक्ष चिंताराम धीवर, महासभा खेल व संस्कृति प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुशील जलक्षत्री , महासभा युवाप्रकोष्ठ प्रदेशअध्यक्ष पुरषोत्तम धीवर,भुनेश्वर धीवर, सहदेव धीवर, पुरषोत्तम धीवर, नरेंद्र धीवर, महिलाप्रकोष्ठ प्रदेश पदाधिकारी लक्ष्मी पेंडरिया, मंजु धीवर, ग्राम रींवा के वरिष्ठ नागरिक सुरेंद्र नशीने, देवनाथ साहू, सरपंच चंद्रप्रकाश साहू, पंच रामेश्वरी धीवर, तीलू धीवर, आरंग नगर धीवर समाज अध्यक्ष डॉ तेजराम जलक्षत्री, रमन जलक्षत्री, सदाराम जलक्षत्री, चेतन लल्लू जलक्षत्री, युवाप्रकोष्ठ संरक्षक सलाहकार दिलीप जलक्षत्री, रूपेश जलक्षत्री, सतीश मानु जलक्षत्री, झड़ी धीवर, संतोष धीवर, जगदीश धीवर, शिव धीवर , बुधु धीवर, रामकिशुन, छोटेलाल, युवा प्रकोष्ठ से दुर्गेश जलक्षत्री,भरत धीवर, त्रिलोक धीवर, नरेंद्र जलक्षत्री, चमन जलक्षत्री, गैंदराम धीवर,रेखराम धीवर सहित धीवर समाज के कुटुम्बजन उपस्थित रहे!
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button