Blog

श्लोक माता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी वर्ष-बच्चो को दी गई उसके जीवन चरित्र की जानकारी….

श्लोक माता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी वर्ष-बच्चो को दी गई उसके जीवन चरित्र की जानकारी….

आरंग।श्लोक माता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी वर्ष मनाने एवं उनके जीवन के योगदान को सर्व समाज तक पहुंचाने के उद्देश्य से आरंग सर्व समाज द्वारा पूरे आरंग को चार बस्ती में विभाजित किया गया । बस्ती क्रमांक चार द्वारा आज दिनांक 19- 10 – 2024 दिन शनिवार को शा.अरुंधती देवी उ.मा. विद्यालय आरंग में जी.एस .यादव सुमन कॉलोनी आरंग , डॉ. तोषण लाल साहू ग्राम -बैहार ,एवं नरसिंग बंजारे ग्राम -घुमराभाठा के नेतृत्व में कार्यक्रम रखा गया ।अशोक कुमार ठाकुर आरंग द्वारा कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर एक विलक्षण प्रतिभा सम्पन्न, धैर्य की प्रतिमूर्ति , शिवभक्त ,रूढ़िवादी एवं अंध विश्वास का विरोध करने वाली महिला थी ।जिसके कारण आज पूरा भारत उन्हें लोकमाता के रूप में याद करता है । जी. एस. यादव ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर एक धार्मिक , न्याय प्रिय , एवं कुशल प्रशासक थी । जिन्होंने नारी शिक्षा , विधवा विवाह , महिला सेना , महिला वस्त्र उद्योग , द्वादश ज्योतिर्लिंगों का पुनर्निर्माण , जैसे अनेक कार्यो के द्वारा अपने राज्य को समृद्ध किया । हम सबको उसके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए । इस अवसर पर पूर्व एवं माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रमुख , प्राचार्य ,शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित थे ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button