Blog

श्रीमती नंदनी साहू सहायक शिक्षक को मिला प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा (NEST ) छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा ” कर्मवीर राज्य अलंकरण सम्मान मिला”

श्रीमती नंदनी साहू सहायक शिक्षक को मिला प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा (NEST ) छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा ” कर्मवीर राज्य अलंकरण सम्मान मिला”

शासकीय प्राथमिक शाला मालीडीह संकुल तुमगांव में पदस्थ श्रीमती नंदनी साहू सहायक शिक्षक को जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रम में
कर्मवीर राज्य अलंकरण 2024 का सम्मान मिला।प्रदेश के उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित शिक्षक, शिक्षिकाएं, समाजसेवकों का राज्य स्तरीय सम्मान समारोह प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा (NEST) छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा 08 सितम्बर 2024 ज्ञानगुड़ी भवन के मानव संग्रहालय के पास धरमपूरा रोड़ जगदलपुर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के कर कमलों से संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्षता कुलपति शहीद म.क.ब.वि.वि.जगदलपुर छ.ग. ,श्री अभिशेक शुक्ला विशिष्ट अतिथि प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा छ.ग.,
श्री आर.एस. नेताम विशिष्ट अतिथि डीन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय जगदलपुर,श्री अजय कुमार मण्डावी
पद्मश्री शिल्पकार छ.ग.,विशिष्ट अतिथि श्री बी.आर बघेल जिला शिक्षा अधिकारी जिला-बस्तर ,श्री नीरज वर्मा सांइस एक्टीविस्ट इसरो,
श्री अगनू राम साहू संयोजक परिवर्तन समाज सेवी संस्था छ.ग.,अतिथि मान. श्रीमती रश्मि वर्मा, साइंस एक्टीविस्ट साइंस पार्क गोंदिया,महाराष्ट्र के उपस्थिति में सम्मान दिया गया।अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर नंदनी साहू शिक्षिका सम्मान किया गया। ।

नंदनी साहू ने यह सम्मान पाकर महासमुंद विकासखंड के साथ–साथ संकुल केंद्र तुमगांव एवं विद्यालय का भी गौरव और मान-सम्मान बढ़ाया है।
इस उपलब्धि के लिए संकुल समन्वयक आशीष साहू ने बताया कि साहू मैडम बहुत ही मेहनती नवाचारी शिक्षक है पहले भी रास्ट्रीय नवाचारी गतिविधि मे पुरुस्कार मिला है और संकुल स्तर पर भी विभिन्न गतिविधि से कार्य करती है सभी का सहयोग करती है।शिक्षक जितेंद्र कुमार साहू, द्वारिका साहू,संस्था प्रमुख लक्षण साहू,सेवती ध्रुव,परस राम साहू,भोज राम साहू, कांति साहू,कमला पटेल,मदन ध्रुव,कुमार साहेब,डुगेस कुमार,बलराम नेताम,ज्योति नेताम,करुणा ठाकुर,आरती चंद्राकर,सुमन नायक, ने हर्ष जताया एवं इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया।

Related Articles

Back to top button