Blog

शेर में ट्रैक्टर और बाइक की आमने सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत।

शेर में ट्रैक्टर और बाइक की आमने सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत।

कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम शेर मैं दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई। बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई जिसमें दो सगे भाई भी शामिल है। कोतवाली थाना प्रभारी शरद दुबे से आज सोमवार को दोपहर 12:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक वरुण नायक 22 वर्ष पिता रामलाल नायक, केवल नायक उम्र 19 वर्ष पिता रामलाल नायक और तीरथ दीवान 18 वर्ष पिता कुमार दीवान महासमुंद शहर से शेर आ रहे थे, शेर गांव के मोड के पास आ रहे ट्रैक्टर से बाइक टकरा गया। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में वरुण नायक और केवल नायक दोनों सगे भाई थे। महासमुंद कोतवाली पुलिस पंचनामा कर मृतकों पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप कर अब आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button