शिशु वाटिका प्रान्त प्रमुख तथा विभाग प्रमुख ने ली सशिम के आचार्यो की बैठक-समिति के सदस्यों से की चर्चा

आरंग। सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर की योजना अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ से रायपुर विभाग के प्रमुख मोहन राव पवार एवं शिशु वाटिका प्रांत प्रमुख राम कुमार वर्मा का प्रवास 15 अक्टूबर मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर आरंग में हुआ। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नितेश्वरी लोधी ने अतिथियों को तिलक लगाकर व श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत किया l विद्यालय की दीदी आचार्यौ का शैक्षणिक गतिविधि संबंधी आवश्यक बैठक रखी गई थी जिसमें सभी के परिचय के पश्चात् शिशु वाटिका प्रांत प्रमुख रामकुमार वर्मा ने शैक्षणिक गतिविधियों पर खासकर हिंदी गणित और अंग्रेजी की शिक्षण गतिविधियां किस प्रकार की जानी चाहिए इस पर विस्तार से चर्चा किया। मोहन पवार ने शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए जो उपाय बताए गए हैं उस पर अमल करने के लिए कहा गया। विभाग प्रमुख श मोहन पवार का समिति के साथ परीचयात्मक बैठक भी हुआ जिसमे डॉ हेडगेवार बाल कल्याण समिति के सचिव राजेश साहू, सह सचिव डॉ तेजराम जलक्षत्री ,कोषाध्यक्ष गणेश राम साहू सदस्य कमल नारायण देवांगन शामिल हुए।
विनोद गुप्ता-आरंग

