शिशु नगरी कार्यक्रम एवं आनंद मेला का हुआ आयोजन-अतिथियो रविम पलकों ने उठाया लजीज व्यंजनों का लुत्फ़

आरंग l सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में शिशु नगरी कार्यक्रम एवं आनंद मेला का आयोजन किया गया l सर्वप्रथम विद्या भारती सरस्वती शिक्षा संस्थान से रामकुमार वर्मा शिशु वाटिका प्रान्त प्रमुख, मोहन राव पवार रायपुर विभाग प्रमुख,मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या चतुर्वेदी अध्यक्षता कर रही श्रीमती उमा पटेल ने सरस्वती ओम और भारत माता की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया l उसके पश्चात् सरस्वती वंदना हुआ, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। शिशु नगरी कार्यक्रम का प्रारम्भ अरुण, उदय, प्रथम के भैया बहनो के द्वारा गीत के माध्यम से किया गयाl गीत के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भाव नृत्य प्रस्तुत किया गया l इसके बाद भैया बहनो द्वारा दौड़, मेढ़क दौड़, फुगड़ी दौड़ का आयोजन किया गया l माताओ द्वारा गुब्बारा फुलाना, कुर्सी दौड़ का आयोजन भी किया गया l अतिथियो द्वारा शिशु वाटिका प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया lशिशु नगरी कार्यक्रम के पश्चात् कक्षा पंचम से दशम तक के भैया बहनो द्वारा आनंद मेला2025 का आयोजन किया गया जिसमे लजीज व्यंजनों का लुत्फ़ अतिथियों पालको और नागरिकों द्वारा लिया गया l कुल 13 स्टाल लगे हुए थे जिसमे काफ़ी भीड़ रही l इस कार्यक्रम मे मे श्री चंद्रशेखर साहू अध्यक्ष डॉ हेडगेवार बाल कल्याण समिति आरंग उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, तेजराम जलक्षत्रि सहसचिव, सदस्य संतोष सोनी, बृजेश सोनी, तुसार भार्गव सहित शामिल हुये l
विनोद गुप्ता-आरंग


