शिवाजी जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन-चौक के नामकरण को लेकर देंगे सन्देश…

आरंग।शिवसेना प्रदेश प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार के निर्देश एवं मार्गदर्शन में इस वर्ष छत्रपति शिवाजी जयंती के अवसर पर 19 फ़रवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिवसेना द्वारा प्रति वर्ष शिवाजी जयंती पर विभिन्न आयोजन किया जाता है । इस बार आरंग पालिका क्षेत्र के कलई चौक मे शिव सैनिक रक्त दान कर चौक का नाम छत्रपति शिवाजी चौक रखने के लिए शासन और प्रशासन को अपना संदेश देंगे। आपको बता दे की उक्त चौक का नाम छत्रपति शिवाजी के नाम से रखने की मांग लगातार 6 वर्षों से शिव सैनिकों द्वारा किया जा रहा है। शिवसेना जिला महासचिव राकेश शर्मा ने रक्त दान के लिए सभी शिव सैनिको तथा युवा साथियो से अधिक संख्या में आकर रक्त दान करने की अपील की है।
विनोद गुप्ता-आरंग


