Blog

शिक्षिकाए 19 वर्षों से इन्हें बांध रही है राखी-भाईचारे एवं संस्कृति का दे रही है संदेश

शिक्षिकाए 19 वर्षों से इन्हें बांध रही है राखी-भाईचारे एवं संस्कृति का दे रही है संदेश

आरंग। आज बुधवार को शासकीय प्राथमिक कन्या शाला सदर रोड आरंग की शिक्षिकाओं ने शिक्षकों के कलाई में राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व खुशी से मनाया। इस अवसर पर शिक्षक बहनों ने बताया कि सन 2005 से सेवाकाल प्रारंभ से ही वह शिक्षकों को राखी बांध रही है तथा भाईचारे एवं संस्कृति का संदेश दे रही है तथा इस अवसर पर शिक्षक भाइयों ने रक्षा मंत्र एवं स्वस्ति वाचन करते हुए कहा की बहनों के इस स्नेह से वे अभीभूत हो जाते हैं तथा इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस अवसर पर बहनों ने जहां रक्षा और आशीर्वाद की कामना की तथा उपहार दिए वहीं भाइयों ने भी बहनों को गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में शिक्षिकाएं मधु पटेल, चमेली ध्रुव, रूपकिरण गहरवाल , चमेली साहू, एवं शिक्षक गण सेवानिवृत प्रधान पाठक गण विनोद गुप्ता व प्रहलाद राय, व्याख्याता ओम प्रकाश गुप्ता, सहायक शिक्षक अरविंद वैष्णव, गणेश साहू , ओमप्रकाश साहू, शरद अग्रवाल, पंकज प्रधान की सहभागिता रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button