
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से परसवानी के ग्रामीणों ने विधायक,कलेक्टर और एसडीएम से सरपंच और उसके भाई के खिलाफ किया शिकायत…..
महासमुंद/ ग्राम परसवानी में रातों-रात 70 से 80 पेड़ों की कटाई मामले पर अभी तक कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने अब महासमुंद विधायक, कलेक्टर और एसडीएम से इसकी लिखित में शिकायत किया है। ग्रामीणों ने अपने आवेदन में बताया है कि ग्राम पंचायत कांपा आश्रित ग्राम परसवानी के सरपंच संदीप चंद्राकर और उसके भाई तुषार चंद्राकर के द्वारा शासकीय भूमि के सौ नग लकड़ी की चोरी कर बेचा गया है। जिसको पटवारी के द्वारा राजस्व में अवगत कराया जा चुका है ग्रामीणों ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सरपंच संदीप चंद्राकर और उसके भाई तुषार चंद्राकर के द्वारा शासकीय भूमि के 100 नग लकड़ी की चोरी कर बेचा गया है जिसकी शिकायत मोबाइल के माध्यम से तहसीलदार को किया गया जिसमें उक्त स्थान पर मौका जांच के लिए पटवारी हल्का नंबर 34 चंचल ठाकुर के द्वारा दिनांक 6 मार्च 2024 को किया गया,जिस पर ग्रामवासियों के द्वारा किया गया शिकायत सही पाया गया और पटवारी द्वारा पंचनामा बनाकर अपने उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया जिस पर से अब तक कार्रवाई नहीं हुआ है…ग्रामीणों ने सरपंच और उसके भाई के ऊपर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।